शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– होली से पहले गढ़वा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ट्रक से करीब 45 लाख रुपये मूल्य की अवैध विदेशी शराब बरामद की है, जो राजस्थान से उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार तस्करी की जा रही थी। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।
