गढ़वा: आज 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में मौके पर जिला आयुष समिति गढ़वा एवं जिला स्वास्थ्य समिति गढ़वा के संयुक्त तत्वधान में टाउन हॉल गढ़वा के मैदान में जिला स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त गढ़वा, शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने भाग लेकर जिलावासियों, पदाधिकारी/कर्मियों, स्कूली बच्चों, समाज सेवियों, पुलिस के जवानों समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों योग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, पतंजलि योगपीठ प्रतिनिधिगण, आयुष समिति के प्रतिनिधियों समेत मंच पर उपस्थित गणमान्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति के योग गुरु सत्यनारायण दुबे, अंजलि सास्वत, चंचला सिंह द्वारा सभी को योग के फायदे बताते हुए उन्हें विभिन्न योगासन कराया गया।

इनमें मुख्य रूप से अलोम विलोम, भद्रासन, भुजंगासन, सूर्य नमस्कार, कपालभाति समेत अन्य योगासन कराते हुए इनके फायदे बताए गए। पूरे योगासन के दौरान लोगों में भी योग के प्रति रुचि दिखी।

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उपायुक्त ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं एवं स्वास्थ्य शरीर के लिए योग की भूमिका अहम बताया। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए अपने दिनचर्या जीवन में योग को जोड़ने को कहा। जिससे स्वास्थ्य शरीर एवं निरोग जीवन की प्राप्ति हो सके।

कार्यक्रम के अंत में गढ़वा जिला को नशामुक्त रखने को लेकर सभी से संकल्प एवं शपथ भी दिलाई गई। योग कार्यक्रम के इस सफल आयोजन को लेकर पतंजलि एवं जिला आयुष समिति एवं अन्य संबंधित की प्रशंसा की गई।
