---Advertisement---

गढ़वा सदर की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी का बिशुनपुरा में भव्य स्वागत

On: January 16, 2026 10:05 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन


बिशुनपुरा (गढ़वा): गढ़वा सदर प्रखंड की नव निर्वाचित प्रमुख अनीता देवी बुधवार को बिशुनपुरा पहुंचीं। ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद यह उनका बिशुनपुरा का पहला दौरा था। उनके आगमन पर बिशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी के नेतृत्व में समर्थकों ने भव्य स्वागत किया।


इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी ने नव निर्वाचित प्रमुख अनीता देवी को बुके भेंट कर सम्मानित किया एवं उन्हें बधाई दी। उन्होंने अनीता देवी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि गढ़वा सदर प्रखंड को नया नेतृत्व मिलने से प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों और अधिकारियों के बेहतर समन्वय के माध्यम से विकास की गति को नई रफ्तार मिलेगी।


दीपा कुमारी ने गढ़वा एसडीएम एवं उपायुक्त की सराहना करते हुए कहा कि वे केवल अधिकारी ही नहीं, बल्कि सामाजिक और प्रशासनिक परिस्थितियों के बीच संतुलन स्थापित कर कार्य करने वाले आदर्श प्रशासक हैं। उन्होंने नव निर्वाचित प्रमुख को उनके मार्गदर्शन का लाभ लेने की सलाह दी।


वहीं, नव निर्वाचित प्रमुख अनीता देवी ने कहा कि प्रमुख बनने के बाद पहली बार बिशुनपुरा प्रखंड आने का अवसर मिला, जो सुखद अनुभव रहा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी एवं प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार से उन्हें शिक्षा के साथ-साथ राजनीति में भी मार्गदर्शन मिलेगा। अनीता देवी ने कहा कि वे सभी के सहयोग और समन्वय से कार्य करते हुए अपने प्रखंडवासियों के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।


कार्यक्रम में एडवोकेट सत्यम राज, नंद कुमार मेहता, समाजसेवी उमेश मेहता, बिशुनपुरा उप-प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, किरण पाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now