गढ़वा: सदर एसडीएम संजय कुमार ने बुधवार को सहीजना छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों, पूजा समिति और निजी एजेंसियों को समय पर सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।

बताया गया कि इस वर्ष छठ पूजा के लिए सहीजना छठ घाट, स्टूडेंट क्लब, जय देवी संघ आदि को निजी एजेंसियों की सहायता से और अधिक विस्तृत एवं आकर्षक रूप दिया गया है। पहले से मौजूद मैदान का समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण कर इन्हें बड़ा आकार दिया गया है, ताकि एक साथ हजारों श्रद्धालु यहां छठ पूजा कर सकें।
सहीजना छठ घाट परिसर में पर्याप्त वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। पहले वाहनों की भीड़ के कारण स्थल पर अव्यवस्था की स्थिति बन जाती थी, लेकिन इस बार पार्किंग का क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।
नदी किनारे एवं जल क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया गया है, जिससे घाट का स्वरूप अब और अधिक स्वच्छ, सुरक्षित एवं आकर्षक बन गया है।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि गढ़वा में छठ पर्व बड़े ही उत्साह, आस्था और अनुशासन के साथ मनाया जाता है। अतः प्रशासन की तैयारी भी उसी स्तर पर होनी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, जल प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
इस निरीक्षण के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।














