गढ़वा: होली पर्व के मद्देनजर सौहार्द्र और विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से जिला स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय कंट्रोल रूम नियमित रूप से 24 घंटे सक्रिय हैं। सभी प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों की सीसीटीवी से क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल न केवल कंट्रोल रूम में बल्कि सभी संवेदनशील स्थलों पर भी प्रतिनियुक्त हैं।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने चिनिया मोड़ पर अवस्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष का लगातार दोनों दिन गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग पालियों में औचक निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। एसडीओ ने कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में प्राप्त हुए फोन कॉल्स और उन पर की गयी कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली, साथ ही यहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर के सभी चौक चौराहों और प्रमुख मार्गो का बारीकी से मुआयना किया। सभी जगहों पर शांतिपूर्ण स्थिति मिली।

उन्होंने बताया कि 13 मार्च से 15 मार्च तक के लिए प्रतिदिन 6 घंटे की चार अलग-अलग शिफ्ट में दंडाधिकारी रोस्टर अनुसार प्रतिनियुक्त हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शेखर जमुआर और एसपी दीपक पांडेय के नेतृत्व में जिले का प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह से मुस्तैद है ताकि सभी वर्ग एवं संप्रदायों के लोग शांति और समरसता के माहौल में अपने पर्व त्यौहार मना सकें।
