गढ़वा: एसडीओ ने आदिवासी बहुल बगही टोला में चौपाल लगाकर सुनी जन समस्याएं, बीडीओ को कैंप लगाने का निर्देश
कुछ लाभुक ऐसे भी मिले जो पेंशन, राशन, आवास आदि के लिए पात्र हैं किंतु उन्हें लाभ नहीं मिल सका है, इस पर अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से सभी को आश्वस्त किया गया कि उनकी बस्ती में ही कैंप लगाकर इन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मुखिया श्री मंदीप सिंह को भी निर्देशित किया कि वे छोटी-मोटी जन समस्याओं को दूर करने तथा लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में मदद करते रहें।
- Advertisement -