---Advertisement---

गढ़वा: श्रीकृष्ण गोशाला समिति ने गोशाला परिसर के दुकानों का किया निरीक्षण,दुकानदारों के साथ बैठक कर नया किरायानामा लागू किया

On: January 17, 2024 11:44 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

गढ़वा/डेस्क :– श्रीकृष्ण गोशाला समिति गढ़वा द्वारा गोशाला के व्यवस्थित रूप से संचालन को लेकर लगातार पहल शुरू है. शहर के मुख्य पथ बस पड़ाव के पास स्थित इस श्रीकृष्ण गोशाला में नौ गायों से गोपालन शुरू कर दिया गया है. साथ ही गोशाला परिसर को संरक्षित व सुव्यवस्थित करने की दिशा में भी पहल की जा रही है. इस क्रम में गोशाला समिति के कार्यकारिणी सदस्यों ने गोशाला परिसर का सामूहिक रूप से भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने गोशाला परिसर में स्थित सभी दुकानों की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद सभी दुकानदारों के साथ बैठक कर उनके साथ किराया के नवीनीकरण के संबंध में जानकारी दी. दुकानदारों के साथ विमर्श के बाद सभी दुकानों का संशोधित किराया तय किया गया.

इस संबंध में जानकारी देते हुये गोशाला समिति के सचिव रमेश कुमार दीपक ने बताया कि बस पड़ाव के इर्द-गिर्द मुख्य पथ पर गोशाला की भूमि है. इसपर दुकान रखने वालों के साथ दो दशक से भी पुराना एग्रीमेंट चल रहा था. इसको देखते हुये इसको नये सिरे से एग्रीमेंट किया गया है. इसमें अधंकांश दुकानदारों का सहयोगात्मक व्यवहार है. कुछ दुकानदार अभीतक सहयोग नहीं कर रहे हैं. समिति की बात नहीं मानने पर वैसे दुकानदारों को गोशाला की भूमि से खाली करने के लिये नोटिस दिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल गोशाला के संचालन में समिति को काफी आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. आर्थिक स्थिति मजबूत होते ही गोशाला की भूमि में नये सिरे से दुकान बनाये जायेंगे. इसमें पूर्व के दुकानदारों को प्राथमिकता देते हुये नये दुकानदारों को बसाया जायेगा. इस मौके पर अध्यक्ष विनोद पाठक, कार्यकारिणी सदस्य विजय पांडेय, विजय कुमार केसरी, संतोष कुमार, अवधेश कुशवाहा, ओमप्रकाश केसरी, उमेश अग्रवाल, अनिल सोनी, मनोज पटनायक, प्रवीण जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now