---Advertisement---

गढ़वा: सपा प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान

On: November 11, 2024 3:49 PM
---Advertisement---

गढ़वा: सपा प्रत्याशी सह पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह सहित सपा के विधान परिषद के विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव,झालको के पूर्व चेयरमैन सिराज अहमद अंसारी, कांग्रेस के प्रदेश महा सचिव आशिक अंसारी, सी0 पी0 आई0 के सचिव रामेश्वर प्र0 चंद्रवंशी, आज गढ़वा विधानसभा के दर्जनों स्थानों पर जनसंपर्क अभियान पूरे जोशो खरोस से करते नजर आये।

इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि आज गढ़वा विधानसभा अमन एवं शांति के लिए गिरिनाथ सिंह को जिताना आवश्यक है। संम्प्रदायिक एवं फासिस्ट, नफरती ताकतों के साथ – साथ भ्रष्टाचार के आतंक से मुक्ति के लिए गिरिनाथ सिंह ही आम जनता के लिए विकल्प हैं।

नेताओं ने कहा कि स्मरण हो कि पिछले दिनों 250 करोड़ तक के कार्य के लिए पिछड़े एवं दलित अल्पसंख्यको वर्गों को चिन्हित करने का फैसला कैविनेट मे लिया गया था। परन्तु हमारे मंत्री माननीय मिथिलेश ठाकुर जी इसे यह कह कर बदलवा दिया कि यदि यह लागू हो गया तो हमारे लोग क्या करेंगे। हम इसलिए मंत्री नहीं बने है। ऐसी परिस्थिति मे तमाम वंचित पिछले, दलित, अल्पसंख्यक निश्चित रूप से 13 नवंबर को इन्हे सबक सिखाने का काम करेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now