---Advertisement---

गढ़वा: सैयद गुलाम बने झामुमो के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता, कहा- पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाऊंगा

On: July 2, 2024 12:12 PM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा का मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता मनोनीत किए जाने के लिए सैयद गुलाम हुसैन ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है। मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मुझे जो दायित्व सौंपा गया है। उसका निर्वहन करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाऊंगा। गुलाम हुसैन ने कहा कि वह प्रवक्ता के रूप में सीएमओ की छवि खराब करने वालों का मुंह तोड़ जवाब देंगे तथा उन्हें बेनकाब करने का हर संभव कोशिश करेंगे।

एक सवाल के जवाब में गुलाम हुसैन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के हमारे नेता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा जिले के विकास के लिए चौमुखी विकास का कार्य किया है। आज सड़क बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम पिछले चुनाव से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले इस बार विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रचंड जीत होगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now