---Advertisement---

गढ़वा: अवैध पत्थर उत्खनन व परिवहन कर रहा ट्रैक्टर जब्त, तीन पर प्राथमिकी

On: June 23, 2024 6:12 AM
---Advertisement---

बरडीहा (गढ़वा):- बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा गांव के जंगली क्षेत्र से वन विभाग द्वारा अवैध पत्थर लदा एक ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया। इस मामले में वन अधिनियम 1927 के तहत् तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसके बाद उपस्थित वन कर्मी अनूप कुमार एवं अन्य कर्मियों और ग्रामीणों के बीच नोंक-झोंक हुआ और जिसकी सूचना बरडीहा थाना प्रभारी को मिली। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को पकड़ कर थाना ले गई।

वहीं वन कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर जब्त करने के दौरान ग्रामीणों एवं वन विभाग के वन कर्मिंयो ने बरडीहा थाना में फोन कर पुलिस बल बुला लिया और ट्रैक्टर जब्त कर वन विभाग के लोग भवनाथपुर ले गए। इस संबंध में भवनाथपुर उतरी वन रेंज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बरडीहा थाना क्षेत्र के सलगा से अवैध पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है। इस मामले में सलगा निवासी स्व दीपन यादव के पुत्र भिखारी यादव एवं उनके दो पुत्रों कमलेश यादव एवं शिवपूजन यादव पर वन अधिनियम 1927 धारा 33B एवं 42(अवैध पत्थर उत्खनन व परिवहन) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त, लाइसेंसधारकों को हथियार जमा करने का आदेश

गढ़वा: उपायुक्त ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

रांची: जायसवाल बिजनेस एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू से की मुलाकात, अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित

गढ़वा सदर की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी का बिशुनपुरा में भव्य स्वागत

विशुनपुरा: घटवरिया घाट मेला का उद्घाटन, विधायक अनंत प्रताप देव ने किया फीता काटकर शुभारंभ

गढ़वा: शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं की धीमी रफ्तार पर डीसी ने जताई नाराजगी; अफसरों को चेतावनी