---Advertisement---

Garhwa Vidhan Sabha Result 2024: मिथिलेश ठाकुर को लगा तगड़ा झटका, गढ़वा सीट पर बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी ने दर्ज की जीत

On: November 23, 2024 1:20 PM
---Advertisement---

Garhwa Vidhan Sabha Result 2024: हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में पूरे 5 साल मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर गढ़वा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी तीसरी बार जीत दर्ज किये हैं। श्री तिवारी इसके पूर्व वर्ष 2009 में पहली बार झारखंड विकास मोर्चा से राजनीति शुरू कर गढ़वा सीट से जीतकर विधायक बने थे।  उन्होंने 2014 में भी अपनी जीत को बरकरार रखा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर को हराकर सत्येंद्र नाथ तिवारी का यहां से जीतना न सिर्फ गढ़वा बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय हो गया है।

सतेन्द्र नाथ तिवारी को जीत के उपरांत प्रमाण पत्र देते निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार

मिथिलेश कुमार ठाकुर वर्ष 2019 में पहली बार गढ़वा के विधायक बने थे। उन्होंने लगातार 2 बार विधायक रहे सत्येंद्र नाथ तिवारी को पराजित किया था। एक बार फिर झामुमो ने मिथिलेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाया, तो भाजपा ने सत्येंद्र तिवारी को उतारा। राजद और भाजपा में रह चुके गिरिनाथ सिंह इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर गढ़वा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now