Garhwa Vidhan Sabha Result 2024: हेमंत और चंपई सोरेन सरकार में पूरे 5 साल मंत्री रहे मिथिलेश ठाकुर गढ़वा सीट से चुनाव हार गए हैं। बीजेपी के प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी तीसरी बार जीत दर्ज किये हैं। श्री तिवारी इसके पूर्व वर्ष 2009 में पहली बार झारखंड विकास मोर्चा से राजनीति शुरू कर गढ़वा सीट से जीतकर विधायक बने थे। उन्होंने 2014 में भी अपनी जीत को बरकरार रखा। मंत्री मिथिलेश ठाकुर को हराकर सत्येंद्र नाथ तिवारी का यहां से जीतना न सिर्फ गढ़वा बल्कि पूरे राज्य में चर्चा का विषय हो गया है।
