गढ़वा: रामासाहु स्टेडियम के प्रांगण में जय माँ शेरावाली भंडारा के अध्यक्ष श्री सुनील पासवान (उर्फ नागर जी) की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें बताया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य भंडारा कराया गया। उसके समापन समारोह के उपलक्ष में विशाल देवी जागरण का आयोजन 19 अक्टूबर दिन शनिवार को रात्रि 8:00 बजे से किया जाएगा।
जिसमें भोजपुरी गायक रितेश पाण्डेय, भजन गायिका अंजलि भारद्वाज, भजन गायिका अदिति राज, भजन गायक मंटू निराला एवं बबन छैला तथा म्यूजिक डायरेक्टर छोटू रावत और कोलकाता से आए कलाकारों के द्वारा विशाल देवी जागरण की प्रस्तुति किया जाएगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित जय माँ शेरावाली भंडारा के पदाधिकारी और सदस्य इस प्रकार से हैं।
अध्यक्ष – सुनील पासवान (उर्फ नागर जी)
कार्यकारी अध्यक्ष- पिंटू (उर्फ ओला)
सचिव – विजय ठाकुर, प्रीतम कुमार गॉड
सहसचिव- सुभाष गॉड ,सचिन कुमार , आकाश बघेल ,रोहित कुमार,अमित केसरी, चंद्र बहादुर सिंह
व्यवस्था प्रभारी – भास्कर गोंड, कुश ठाकुर, पवन चंद्रवंशी, प्रिंस कुमार, पवन सोनी, विकास गोंड, राजा सोनी, विकास पाठक, ध्रुव कुमार लकी, रोहित बघेल, आदित्य कांस्यकार
संरक्षक – श्री शैलेंद्र पाठक जी (अध्यक्ष गढ़वा जिला ओलंपिक संघ सह अपर सचिव झारखंड ओलंपिक संघ), राकेश पाल (समाज सेवी), रामजी पासवान विकास कु. माली ( समाज सेवी)