---Advertisement---

गढ़वा: महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

On: January 19, 2026 9:46 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: गढ़वा थाना क्षेत्र के कर्मडीह गांव में सोमवार को एक 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान रामदेनी कुमार की पत्नी रागिनी देवी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतका के ससुर सियाराम महतो ने बताया कि सोमवार को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था। इसके बाद रागिनी देवी ने खाना बनाकर सभी को खिलाया। इसी दौरान उसका पति रामदेनी कुमार एयरटेल टावर में काम करने के लिए घर से निकल गया। रास्ते में उसे याद आया कि उसका मोबाइल चार्ज घर में ही छूट गया है। जब वह वापस घर आया तो देखा कि रागिनी देवी ने अंदर से दरवाजा बंद कर रखा है। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा गया कि रागिनी देवी दुपट्टे से फांसी लगाकर लटकी हुई थी।

इधर, मायके पक्ष ने इस घटना को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के पिता उदय मेहता, निवासी राजहरा गांव (नवाबाजार थाना क्षेत्र), ने बताया कि शादी के एक वर्ष बाद से ही ससुराल पक्ष रागिनी देवी के साथ मारपीट और प्रताड़ना करता आ रहा था। आरोप है कि दहेज में जमीन की मांग को लेकर उसे लगातार दबाव में रखा जाता था। कुछ दिन पहले बिजली का करंट लगाकर उसे मारने का प्रयास भी किया गया था, जिसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन ससुराल पक्ष के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ।

मृतका के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि सोमवार को रागिनी देवी के पति, सास, ननद सहित अन्य परिजनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की थी। इस संबंध में रागिनी देवी ने मोबाइल फोन पर अपने पिता को जानकारी दी थी। पिता द्वारा समझाने के बावजूद पति ने अभद्र गाली-गलौज की। आरोप है कि कुछ देर बाद पति ने फोन कर स्थिति खराब होने की बात कही। जब उदय मेहता मौके पर पहुंचे तो पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिए ले जा रही थी।

मृतका के पिता ने पति रामदेनी कुमार, उसकी मां, पिता, बहन एवं बहनोई पर मिलकर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मझिआंव में मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जहर खाने की आशंका; जांच में जुटी पुलिस

गढ़वा: बेंगलुरु में काम करने गई युवती की मौत, शव लाने के लिए परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

गढ़वा: मेडिकल एजेंसी में SDM का औचक छापा, अनियमितताएं मिलने पर किया गया सील

आइये खुशियां बांटें अभियान: मझिआंव के दलको गांव में मजदूर परिवारों के बीच वस्त्र का वितरण

रंका स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर, 22 जनवरी तक होगा पंजीकरण

गढ़देवी मंदिर में श्री अर्धनारीश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान शुरू, कलश यात्रा में शामिल हुए पूर्व मंत्री; कंधे पर पालकी उठाकर किया नगर भ्रमण