निरंजन प्रसाद
गारू (लातेहार): गारू प्रखंड के बारेसाढ़ पंचायत क्षेत्र में मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे अज्ञात असामाजिक तत्वों ने पत्रकार आदर्श उर्फ चंचल के ट्रैक्टर (JH19D-3192) को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर घर के पास खड़ा था। इसी दौरान रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात लोग वहां पहुंचे और आग लगा दी। आग लगते ही आसपास अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मिलकर बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।
घटना की सूचना पर बारेसाढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पत्रकार समुदाय ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गारू: बदमाशों ने पत्रकार के ट्रैक्टर में लगाई आग, वाहन जलकर राख














