---Advertisement---

गायत्री परिवार का होली मिलन समारोह भालूबासा में संपन्न

On: March 16, 2025 3:37 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। हमें शक्ति दो मां, हमें भक्ति दो मां। धन्य हैं जिंदगी ये हमारी नाथ पा कर सहारा तुम्हारा, वृंदावन में उड़े गुलाल कहियो नंदरानी से , शिव खेलेले होली जटा खोली, सरीखे गीतों से  गायत्री ज्ञान मंदिर सराबोर हुआ। जो नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित किया गया था।

जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर फूल बरसा कर एवं गुलाल लगाकर अपनी शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ आगामी 23 मार्च को होने वाले 59 वे रक्तदान शिविर के सफलता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर झारखंड प्रांत के समन्वयक संतोष राय जी उपस्थित थे। सरायकेला खरसावां के मुख्य ट्रस्टी आदरणीय शंभू अग्रवाल जी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ क़े बौद्धिक प्रमुख आदरणीय श्री शिव पूजन जी, रेलवे क़े वरिष्ठ पदाधिकारी आदरणीय श्री एस  क़े पति जी, आदरणीय श्री मुन्ना पाण्डेय जी, देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार क़े आदरणीय श्री दीपक कुमार जी एवं प्रज्ञा महिला मण्डल की बहन रेखा शर्मा जी ने उपस्थित समुदाय को होली की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं का पूर्ण योगदान रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ट कार्यकर्ता शंभूनाथ दुबे जी ने किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now