जमशेदपुर :गायत्री परिवार टाटानगर का प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ के द्वारा रविवार को गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा
में प्रातः 10:00 बजे से एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी महिला सशक्तीकरण विषय पर आयोजित हुई। जिसमें शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि के रूप में आदरणीय श्री ओम प्रकाश राठौर जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए ।
उन्होंने कहा कि आज देश की आधी जनसंख्या स्त्रियों की है तथापि सर्वाधिक अपेक्षित और प्रताड़ित महिलाएं ही है । जब तक महिलाओं को पूर्ण रूप से शिक्षित ,सशक्त ,स्वावलंबी नहीं बनाया जाता तब तक नारी सशक्तिकरण नहीं हो सकता । ज्ञात हो की आगामी 20 से 22 नवंबर 2024 को टाटानगर उपजोन के लिए 3 दिवशीय नारी सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे शान्तिकुंज हरिद्वार से आदरणीया श्रीमती शेफाली पंड्या बहनजी अपने ब्रह्मवादिनी बहनों की टोली के साथ पधारेंगे ।
आदरणीय राठौर जी भाई साहब ने आगामी कार्यक्रम के लिए महिलाओं की पूर्ण रूपेण भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उपस्थित समुदाय का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रज्ञा महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती जसवीर कौर ,जिला महिला प्रतिनिधि श्रीमती मंजू मोदी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ,भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा झारखण्ड़ के समन्वयक श्री ताराचंद्र अग्रवाल जी ,प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ झारखण्ड़ के समन्वयक श्री संतोष कुमार राय के अलावा टाटानगर उपजोन के सभी तीन जिलों से आए हुए महिला प्रतिनिधि , प्रज्ञा महिला मंडल की सभी बहनों के साथ साथ चाईबासा,आदित्यपुर से आई हुई बहनों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रज्ञा महिला मंडल की बहनों के साथ-साथ नवयुगदल का योगदान रहा ।