जमशेदपुर :गायत्री परिवार टाटानगर का प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुगदल टाटानगर के कार्यकर्ताओं ने रॉक गार्डन टेल्को के परिसर में पौधा रोपण कर 301 पौधों का रोपण किया । प्रातः 9 बजे पौधों के पूजन करते हुए गायत्री महामंत्रों के उच्चारण के साथ *महिला मंडल के अध्यक्ष बहन जसवीर कौर और जिला युवा संयोजक श्री प्रशान्त कालिंदी के संग श्री गुरुदेव महतो जी ने पौधा लगाया । सारे पौधे बृक्ष गंगा अभियान केंउंझार, शिशु विद्या मंदिर चन्द्री और भगेरिया फाउंडेशन चक्रधरपुर* के सहयोग से प्राप्त हुआ ।
इस आयोजन को सफल बनाने में नवयुगदल के सह संयोजक श्री कुंवर प्रसाद मालाकर, संजीव सिन्हा, विश्वनाथ प्रसाद,कामाख्या सिंह,शंकर कुमार, राजा ,बासुदेव पाल,राहुल भगत,भक्त प्रह्लाद,देबेशानंद,मंजु सिंह,गंगा, सुनैना,मीठी,जयंती बहन,मंजू देवी,प्रतिमा शर्मा, अनिता देवी,प्रियंका सिंह,रेणु बहन,पुष्पा, पूनम सिन्हा, किरण,गुड्डी देवी,सीमा देवी,मेधा देवी ने अपना योगदान दिया ।