गायत्री परिवार टाटानगर, प्रज्ञा महिला मंडल मानगो व नवयुग दल के तत्वाधान में गर्वोत्सव संस्कार सेमिनार संपन्न

Estimated read time 1 min read
Spread the love

जमशेदपुर:गायत्री परिवार टाटानगर का प्रज्ञा महिला मंडल मानगो और नवयुगदल के बहनो द्वारा संध्या 5 बजे बाबा फर्नीचर, vip अपार्टमेंट के कम्युनिटी हॉल,मानगो के प्रांगण में ‘आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी’ विषय पर एक सेमिनार सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्कर वाला ने किया । महिला जिला प्रतिनिधि श्रीमती मंजू मोदी ने स्वागत उद्बोधन में मिशन का परिचय के साथ जमशेदपुर में गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे गतिविधियों के बारे में बताया । विशेष प्रस्तुति प्रोजेक्टर के माध्यम से नवयुगदल की बहन बिंदेश्वरी देवी और रूबी शर्मा ने प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि डॉ बनिता साह और विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती सुदेष्णा बनर्जी(जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के ब्याख्याता) और श्रीमती पूनम मिश्रा ने इस सेमिनार की भूरी भूरी प्रसंसा करते हुए बोले कि आज के समय में समाज के बीच में इस तरह के सेमिनार की बहुत आबश्यकत है । धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती रेखा शर्मा ने किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनकी भूमिका अहम

इस आयोजन को सफल बनाने में अंजु ठाकुर,मिता घोष, गरिमा देवी, शीला देवी,ममता गुप्ता, के साथ मानगो शाखा की बहनो का सराहनीय योगदान रहा ।