---Advertisement---

गायत्री शक्तिपीठ में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा और पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन

On: April 28, 2025 1:18 PM
---Advertisement---

शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दी गईं विशेष आहुतियां, अतिथियों का सम्मान

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– शहर के जंगीपुर स्थित पेट्रोल पंप के निकट गायत्री शक्तिपीठ में सातवें वार्षिकोत्सव एवं शिव परिवार के प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। प्रातः काल गायत्री परिवार के जिला प्रचारक संतान मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान नर्वदेश्वर महादेव पर रुद्राभिषेक कर घर-परिवार की सुख-शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की।

शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न

वैदिक रीति-रिवाजों के बीच शिव परिवार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई गई। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना कर पुण्य अर्जित किया। प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’, ‘जय भोलेनाथ’ जैसे जयघोषों से गूंज उठा। पूरा वातावरण भक्ति, श्रद्धा और आस्था से सराबोर हो गया।

पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ में उमड़ा आस्था का सैलाब

इस अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुतियां समर्पित कीं। यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चारण और अग्निहोत्र की लहराती ज्वालाओं के बीच अध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संचार हुआ।

शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दी गईं आहुतियां

यज्ञ के दौरान कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों और नागरिकों की आत्मा की शांति हेतु विशेष आहुतियां अर्पित की गईं। श्रद्धालुओं ने देशभक्ति और करुणा के भाव से दिवंगत आत्माओं के मोक्ष के लिए प्रार्थना की।

भजन-कीर्तन ने बांधा समा

भजन-कीर्तन के दौरान गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य लालसू राम एवं उपेंद्र कुमार ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बांसुरी वादक सुजीत कुमार, तबला वादक सुजीत कुमार तथा कीबोर्ड प्लेयर विपिन कुमार ने अपनी मधुर धुनों से वातावरण को संगीतमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर भगवान का गुणगान किया।

गणमान्य अतिथियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार तथा जीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ. अभिमन्यु सिंह उर्फ सोनू सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। गायत्री परिवार की ओर से दोनों अतिथियों को पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के लिखी किताब देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने आयोजन की भव्यता की सराहना करते हुए भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

महाप्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कार्यक्रम के समापन पर भव्य महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। श्रद्धा और आस्था से ओतप्रोत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर अपने को कृतार्थ किया। मंदिर परिसर भक्ति, सेवा और आध्यात्मिक उल्लास का केंद्र बन गया।

आयोजन को सफल बनाने में सबका योगदान

मौके पर प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार चौबे, डॉ धर्मचंद लाल अग्रवाल, राम प्रसाद कमलापुरी, जोखू प्रसाद, अनिल लाल अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, सुरेश विश्वकर्मा, युवा समन्वयक शुभम जायसवाल, रवि अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, शिवकुमार मेहता, नवीन मेहता,जोखू गुप्ता, डॉ सतीश कुमार सहित गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और स्थानीय कार्यकर्ताओं के समन्वय से आयोजन अत्यंत सफल और भव्य रहा।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं

श्री बंशीधर नगर में उधार पैसे मांगने पर बवाल, महिला समेत 3 लोगों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश, आरोपी फरार

छठ पर्व की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे एसडीपीओ, थाना प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज़: चौपाटी रेस्टोरेंट मालिक हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, रिम्स में भर्ती