---Advertisement---

रांची रेल डिविजन से परिचालित होने वाली 22 ट्रेनों में बढ़ाये जाएंगे जनरल डिब्बे, देखें लिस्ट

On: August 4, 2024 6:15 AM
---Advertisement---

रांची: रेल से यात्रा करने वालों के लिए काफी अच्छी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रांची रेल डिविजन से चलनेवाली 24 ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला लिया है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

• ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 सामान्य डिब्बे 26 अक्तूबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 13426 सूरत-मालदा टाउन में 2 की जगह 4 डिब्बे 28 अक्तूबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 14 नवंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस में 3 की जगह 4 बोगी 19 नवंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 20 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 22 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 17 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 12836 बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस में 2 की जगह चार बोगी 19 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 12817 हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 22 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 12818 आनंदविहार-हटिया एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 23 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 12874 आनंदविहार-हटिया में 2 की जगह 4 बोगी 17 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस में 3 की जगह 4 बोगी 21 नवंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 17 नवंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 18609 रांची-एलटीटी एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 25 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस में 2 की जगह 3 बोगी 28 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 18610 एलटीटी-रांची एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 27 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 27 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 29 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस में 2 की जगह 3 बोगी 29 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 16 दिसंबर से लगाए जाएंगे।


• ट्रेन संख्या 18624 हटिया-संबलपुर एक्सप्रेस में 2 की जगह 4 बोगी 28 दिसंबर से लगाए जाएंगे।

ट्रेन संख्या 18623 संबलपुर-हटिया में 2 की जगह 4 बोगी 31 दिसंबर से लगाए जाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now