Sunday, July 27, 2025

भूतों ने बनाया मंदिर, 1000 साल पुराना है भगवान शिव का यह रहस्यमय मंदिर

ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

मध्यप्रदेश:- मुरैना में ऐसा मंदिर है जिसका निर्माण भूतों ने करवाया है। यह मंदिर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर बना हुआ है, आज भी लोग इसका रहस्य जानने के लिए दूर-दूर से देखने आते हैं।

प्राकृतिक आपदाएं बेअसर

इस मंदिर को देखकर शायद आप भी चौंक जाएंगे, क्योंकि इस मंदिर का निर्माण ही ऐसा है जिसके कारण देखने में लगता है कि यह मंदिर अभी भरभरा कर गिर जाएगा। भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर पर इतनी कृपा है कि पिछले एक हजार साल से यह गिरता नहीं है। इसे देखने से प्रतीत होता है कि इसका निर्माण अधूरा है, दूसरा कारण यह भी है कि एक के ऊपर एक पत्थर रखे हुए हैं वो भी बिना किसी चूना और सीमेंट के, कई आंधी, तूफान और भूकंप आए फिर भी यह मंदिर अपने स्थान पर खड़ा है।

भूतों का मंदिर

मुरैना के ककनमठ मंदिर को भूतों का मंदिर भी कहा जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर को भूतों ने बनवाया, जब भूत यह मंदिर बना रहे थे और मंदिर का निर्माण पूर्ण होने ही वाला था कि सुबह के समय गांव की किसी महिला ने हाथ से चलने वाली चक्की चला दी तो भूत इस मंदिर को अधूरा छोड़ कर भाग गए, इसी कारण इसे भूतों का मंदिर कहते हैं। इसे आप देखेंगे तो आपको अधूरा लगेगा, खैर इसमें कितनी सच्चाई है इससे जुड़े सटीक प्रमाण नहीं हैं।

भगवान शिव को समर्पित है मंदिर

यह 115 फीट ऊंचा मंदिर शिवालय है, यानि भगवान शिव का एक विशाल मंदिर है, मंदिर खंडहर की अवस्था में है, जैसे ही मंदिर में प्रवेश करेंगे तो आपको कुछ सीढ़िया चढ़नी होंगी। इसके बाद आप शिवलिंग के दर्शन कर पाएंगे। इतिहासकारों के मुताबिक, इस मंदिर का निर्माण कछवाहा वंश के राजा कीर्ति राज ने 11वीं शताब्दी में करवाया था, राजा की पत्नी रानी ककनावती शिव भक्त थीं, जिस वजह से इस मंदिर का नाम रानी के नाम पर ही ककनमठ रखा गया है। माना जाता है कि आंधी तूफान की वजह से आसपास के कई छोटे-मोटे मंदिर नष्ट हो चुके हैं। मंदिर के चारों ओर खेत हैं। इन खेतों में इस मंदिर के अवशेष पड़े हुए हैं। यहां खुदाई के दौरान भी कई अवशेष मिलते हैं।

फोटो – ककनमठ मंदिर स्थित शिवलिंग

खंडित अवस्था में कई मूर्तियां

हजार साल पुराने इस मंदिर में आपको हर तरफ हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां दिख जाएंगी, लेकिन कई मूर्तियां खंडित अवस्था में मौजूद हैं, ऐसा माना जाता है कि मूर्तियों को विदेशी शासकों ने तुड़वा दिया था। मंदिर के कई अवशेष ग्वालियर के एक म्यूजियम में रखे हुए हैं। बात मंदिर के खंडहर में बदलने की करें तो पुरातत्वविदों के अनुसार इस मंदिर पर मौसम की मार पड़ी है जिसके कारण यह इस अवस्था में है।

फोटो – खंडित अवस्था में मंदिर के अवशेष

इस दिन गिरेगा यह मंदिर

किवदंतियों में कहा जाता है कि इस मंदिर पर नाई जाति के नौ काने दूल्हे (जिनकी एक आंख फूटी हो) जब एक साथ यहां पहुचेंगे तो यह मंदिर भरभरा कर गिर जाएगा।

Video thumbnail
आपातकालीन स्थिति में किया रक्त दान
01:08
Video thumbnail
कांके विधायक सुरेश बैठा को मिली बड़ी जिम्मेवारी, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बने
04:46
Video thumbnail
खरकाई/स्वर्णरेखा रौद्र रूप में,बागबेड़ा में 500 घर जलमग्न,एनडीआरएफ राहत बचाव में जुटी,ऐतिहासिक बाढ़
02:49
Video thumbnail
भाजयुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
01:08
Video thumbnail
सड़क पर जलजमाव से नाराज़ ग्रामीणों ने की धान रोपाई
01:10
Video thumbnail
अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा नाम रखने पर पर भाजपाइयों ने किया , कड़ा विरोध
06:36
Video thumbnail
कांग्रेस भवन में नए पदाधिकारियों का स्वागत समारोह
04:41
Video thumbnail
चिनिया रोड स्थित डिज्नीलैंड मेले का भव्य शुभारंभ, एक माह तक चलेगा रंगारंग आयोजन
02:14
Video thumbnail
जमीन कब्जाने के खिलाफ पुलिस प्रशासन नेता किसी ने न ली सुध,पहुंचे कांग्रेसी चंदन के पास देखें वो क्या
03:28
Video thumbnail
डॉक्टरेट नहीं, राजनीतिक इनाम है ये!" | रघुवर दास को मानद उपाधि पर JMM का हमला
02:33
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles