---Advertisement---

गिरिडीह: दो वाहनों की भीषण टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल

On: October 22, 2024 4:40 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां गिरिडीह टुंडी धनबाद पथ पर पंडरी के पास बलेनो और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने सामने टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ताराटांड़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला निवासी 60 वर्षीय कैलाश सिंह, 60 वर्षीय सुरेंद्र सिंह और बोकारो निवासी 45 वर्षीय राजीव रंजन सिन्हा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर धनबाद से गिरिडीह की ओर से आ रही थी। वहीं गिरिडीह से धनबाद की ओर जा रहे बलेनो कार से स्विफ्ट डिजायर की आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे स्विफ्ट डिजायर में बैठे तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बलेनो में सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। कार पर सवार सभी लोग धनबाद से गिरिडीह होते हुए देवघर जा रहे थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now