---Advertisement---

गिरिडीह पुलिस ने टाली बड़ी डकैती, 5 अंतरराज्यीय अपराधी गिरफ्तार

On: August 26, 2025 7:25 PM
---Advertisement---
ख़बर को शेयर करें।

गिरिडीह: गिरिडीह पुलिस ने एक बड़ी डकैती की योजना को नाकाम करते हुए अंतरराज्यीय अपराधियों के गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई।


रेलवे स्टेशन के पास पुलिस का अभियान

जानकारी के अनुसार, जमुआ थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बनाए जाने की सूचना पर खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने जमुआ रेलवे स्टेशन के पास अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही आठ संदिग्ध अपराधी भागने लगे। इनमें से पांच को दबोच लिया गया, जबकि तीन अपराधी मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार और फरार अपराधी

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गिरिडीह निवासी अमरदीप सोनी, कोडरमा निवासी सुधीर पोद्दार, संजय सोनी, रोहित कुमार सोनी तथा गया निवासी सुनील भास्कर के रूप में हुई है। वहीं, फरार अपराधियों में कोडरमा का मो. इसराफिल उर्फ गुड्डु और गया जिले के राजेश पासवान एवं राजेश बासफोर शामिल हैं। गिरिडीह पुलिस अब फरार तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।

केडी ज्वेलर्स पर डकैती की थी योजना

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह जमुआ चौक स्थित केडी ज्वेलर्स में डकैती की योजना बना चुका था। पुलिस गश्ती दल की सक्रियता के कारण वे योजना को अंजाम देने से पहले ही रेलवे स्टेशन की ओर भाग निकले थे।

हथियार और उपकरण बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन, एक सब्बल, एक गैस कटर और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में जमुआ थाना में भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कई राज्यों में फैला आपराधिक नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय है। इनके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरोह कोडरमा जिले में भी डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम दे चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now