---Advertisement---

गिरिडीह: बेकाबू ट्रक ने 4 लोगों को रौंदा, चारों की मौत; गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

On: January 27, 2025 2:53 PM
---Advertisement---

गिरिडीह: गिरिडीह में सीमेंट लोड ट्रक ने चार साल के मासूम बच्चे को कुचल दिया। इसके बाद ट्रक को लेकर भागने के चक्कर में तीन और लोगों को कुचल लिया। गुस्साई भीड़ ने ट्रक का पीछा किया तो ड्राइवर ने रोकने के बजाय और भगाना शुरू कर दिया। इसके बाद उसे रोककर आग के हवाले कर दिया। इस बीच ड्राइवर मौका पाते ही वहां से फरार हो गया है। घटना हीरोडीह, तिसरी और जमुआ थाना क्षेत्र के बीच हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, पहले ट्रक ने जिले के देवरी और हीरोडीह थाना के सीमावर्ती इलाके के मंडरो गांव में तिसरी थाना इलाके के बेलवाना गांव निवासी शाहबाज अंसारी के चार साल के बेटे को कुचल कर फरार होने लगा। इस दौरान फरार होने के क्रम में ही ट्रक ने देवरी थाना इलाके के गांव में दो और लोगों को टक्कर मारा और फरार हो गया। लेकिन जब ग्रामीणों ने उसका पीछा करना शुरू किया तो ट्रक को मिर्जागंज के समीप सूर्य मंदिर के पास रोका, तो ट्रक चालक भगाने के क्रम में एक और व्यक्ति को कुचल कर ट्रक सूर्य मंदिर के पास खड़ा कर फरार हो गया। वहीं इस घटना में मासूम समेत चार लोगों के मौत की बात सामने आई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now