---Advertisement---

पिछले 15 साल का कार्यकाल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा : गिरिनाथ सिंह

On: August 27, 2024 12:16 PM
---Advertisement---

गढ़वा: पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा गढ़वा प्रखंड में जारी है। आज पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गढ़वा का विकास पिछले 15 सालो में जितना होना चाहिए था नहीं हुआ। पूर्व के विधायक एवं वर्तमान के मंत्री सह विधायक ने केवल झूठा आश्वासन देने का काम किया।

पूर्व के विधायक ने 10 साल केवल चेक स्लीप बांटने का काम किया। भोली भाली ग्रामीण जनता को दुर्गा मंडप सहित अन्य योजनाओं में केवल छलने का काम किया। बाकि बचा कसर 5 साल वर्तमान के विधायक ने पूरा कर दिया। जब विधायक नहीं थे तों जनता को टैंकर से पानी पिलाते थे और आज मंत्री
बनने के बाद हज़ारों चापाकल ख़राब पड़े है। सारे पीएचडी विभाग का पाइप बेचने का काम किया। पूर्व मंत्री का दौरा मुख्यतः पंचायत करुआ, तिलदाग,डुमरिया के विभिन्न गांवों का हुआ।

परिवर्तन सह जनसंपर्क यात्रा में मुख्यरूप से बाबूल सिंह,अवध किशोर सिंह, शिवनाथ चौधरी, पारस यादव, सुनील चंद्रवंशी, विनोद राम, कामेश्वर राम, सिराजूदीन खान, मसूद खान, गोपाल तिवारी, हृदया पाण्डेय, गणेश पाण्डेय, संतोष चौरसिया सहित सैकड़ो में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now