---Advertisement---

अबुआ आवास योजना में चल रही धांधली, गिरिनाथ सिंह ने लगाया बड़ा आरोप, बोले

On: September 10, 2024 1:39 AM
---Advertisement---

गढ़वा: पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह का गढ़वा विधानसभा में परिवर्तन सह जनसम्पर्क यात्रा अनवरत जारी है। आज अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए  कहा की पहले भी हम आपके क्षेत्र में आ चुके हैं। उस समय यहाँ शिक्षा की बहुत कमी दिखी थी, जिसको देखते हुए मैंने यहां पर विद्यालय बनवाया।

मेरा उद्देश्य सिर्फ यही था कि लोगों को पढ़ने के लिए दूर नहीं जाना पड़े और यहां के लोग ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हो। सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि सरकार द्वारा सारे स्कूल को मर्ज करा दिया गया और सारे स्कूल यहां पर बंद हो गए।

लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ की 2 से 3 महीने के अंदर में विद्यालय पुनः चालू करवाने का प्रयास करूँगा। आगे मंत्री जी ने कहा कि अबुआ आवास में 30-40000 रुपया लोगों से वसूला जा रहा है, लूट मचा हुआ है जिसे हमें जड़ से खत्म करना है। अंत में पूर्व मंत्री जी ने गाँव वालों को अपने तरफ से बाबा साहब संत रवि दास जी की मूर्ति देने की बात कही और कहा की आप सब के लिए जितना बन पड़ेगा सब करने की कोशिश करूँगा।

आज परिवर्तन यात्रा गढ़वा प्रखंड के हूर एवं मधेया पंचायत के हूर,मधेया, चौधरी टोला, कुर्मी टोला, आबादगंज, हूर धोबी टोला का दौरा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से महेंद्र पाल,बयास पाल,नारद पाल झाड़ी चौधरी, लालमणि विश्वकर्मा, बबलू चौधरी,जितेंद्र चौधरी, ध्यान राम, मनु राम, जय राम,संतोष राम,विश्वनाथ राम, बलेश राम सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now