---Advertisement---

हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार और लूट मचा हुआ है : गिरिनाथ

On: September 7, 2024 10:46 AM
---Advertisement---

गढ़वा: परिवर्तन सह जनसम्पर्क यात्रा प्रखंड गढ़वा में जारी है। आज अपने सम्बोधन में पूर्व मंत्री ने कहा कि क्षेत्र हमारे घर आंगन के जैसा है। अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब मैं विधायक था, उस समय मैंने जितना बन पाया अपना योगदान क़ृषि, आवास, मेडिकल, सड़क आदि क्षेत्रो में दिया है क्योंकि उस समय बजट कम था, फिर भी मैंने जनता की मांग के अनुसार ही काम किया। क्यूंकि काम करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है।

आगे उन्होंने ने कहा कि हर क्षेत्र में शिक्षा भी बहुत जरुरी है। शिक्षा के जरिये हम अपने विधानसभा को और आगे बढ़ा सकते हैं। पूर्व मंत्री ने कहा की लोग यहाँ रिश्वत देते देते परेशान है।

सबसे सूची के आधार पर लोगों के नाम पर आवास योजना आ रहा जनता का काम होना चाहिए। यहाँ हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार और लूट मचा हुआ है। मैं यहाँ आपसे वोट मांगने नहीं आया हूं। आपका हाल चाल जानने आया हूं। आज का परिवर्तन यात्रा पंचायत अचला के ग्राम अचला, डुमरो, नारायणपुर, विश्वकर्मा टोला में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यरूप से महावीर महतो, रामगति महतो, कुदरत अली, रामचंद्र महतो, दिलीप महतो, रामधनी रजवार, सुबोध मेहता सहित सैकड़ों में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now