---Advertisement---

गढ़वा: बेंगलुरु में काम करने गई युवती की मौत, शव लाने के लिए परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

On: January 20, 2026 5:05 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

केतार (गढ़वा): केतार थाना क्षेत्र के ताली गांव निवासी सुबोध राम की 18 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी की बीमारी के कारण बेंगलुरु में मौत हो गई। जैसे ही यह दुखद सूचना गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनी कुमारी अपनी छोटी बहन पूनम कुमारी के साथ बेंगलुरु के पिनिया क्षेत्र स्थित एक एमएस क्लोदिंग सेंटर में सिलाई का काम करती थी। रविवार देर रात करीब 10 बजे अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बेंगलुरु प्रशासन की मदद से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

सोनी की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। समाजसेवी पंकज सिंह मृतका के घर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। परिजनों ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, ऐसे में बेंगलुरु से शव को गांव लाने में होने वाला खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं है।

पीड़ित परिवार ने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है, ताकि मृतका का शव गांव लाया जा सके और अंतिम संस्कार किया जा सके। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई ठोस सहायता उपलब्ध नहीं हो सकी थी।

उधर, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने प्रशासन से आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा कराने और पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। घटना को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोग प्रशासन से जल्द मदद की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now