---Advertisement---

नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ गणतंत्र दिवस,दिखी 75 वर्षों की विकास की झलक

On: January 27, 2024 10:40 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रविवार को हर्षोल्लास 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में शान से तिरंगा लहराया. 26 जनवरी, यह वह दिन है जब आजाद भारत के संविधान को विश्व पटल पर लाया गया था. बीते 75 वर्षों के विकास और विस्तार को नेताजी सुभाष परिवार के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के द्वारा बखूबी प्रदर्शित कर सभी का मन मोह लिया. इस दिन को और यादगार बनाने के लिए, नेताजी सुभाष परिवार के सभी संकाय सदस्यों ने तरह-तरह के खेल खेले और साथ मिल कर देश के जवानों को याद किया.


इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत देश के तिरंगे को खुले आसमान में फहराकर सलामी देते हुए की गई. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) गंगाधर पांडा, रजिस्ट्रार नागेंद्र कुमार, प्रति उपकुलपति डॉक्टर प्रो. आचार्य ऋषि रंजन समेत सभी विभागाध्यक्ष और संकाय सदस्य उपस्थित थे. नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट के साथ अपनी बैंड टीम के साथ सुंदर झांकी भी प्रस्तुत की. नेताजी विश्विद्यालय परिवार के सभी विद्यालयों में भी पूरे हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया.

विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने आदित्यपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर झंडोत्तोलन किया. उन्होंने देश के सभी जवानों को नमन करे हुए उनकी वीरता को सलाम किया और कहा कि भारत को सुरक्षित रखना जहां उनका फर्ज है, तो वहीं भारत को विश्व पटल पर सबसे शक्तिशाली और समृद्ध देश बनाना हम सभी भारतीयों का परम लक्ष्य होना चाहिए. देश का हर एक नागरिक अगर कोशिश करे, तो वह दिन दूर नहीं जब पूरे विश्व में भारत सबसे आगे होगा.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now