ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता

गोड्डा:- सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर से लोकसभा के समक्ष झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा राज्य की डेमोग्राफी पर गहरा असर डालने के मामले में चिंता जाहिर करते हुए जल्द NRC लागू करने की मांग की है। सांसद की ओर से यह भी दावा किया गया कि घुसपैठ के कारण झारखंड ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल और बिहार के डेमोग्राफी में भी बदलाव आया है।

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि “झारखंड मुस्लिम मोर्चा यानी JMM के नेतृत्व में और बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण प्रदेश में निरंतर आदिवासी वर्ग की आबादी कम होते जा रही है। राज्य सरकार ने घुसपैठियों के साथ गठबंधन कर आदिवासी वर्ग के शोषण का प्लान बनाया हुआ है । ये मुद्दा मैंने सड़क पर भी उठाया और एक बार फिर संसद में भी उठाया।”

सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि “बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण झारखंड के संताल परगना क्षेत्र के गोड्डा, साहेबगंज, पाकुड़, देवघर और जामताड़ा जिले के डेमोग्राफी में बदलाव आया है। बांग्लादेशी घुसपैठिए जमीन की चक्कर में आदिवासी युवतियों के साथ शादी कर रहे हैं और फिर वहां बस जा रहे हैं। यही हाल बिहार में पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों का है। घुसपैठ के कारण पूरे इलाके की डेमोग्राफी बदलती जा रही है। इसलिए (NRC) लागू करने की जरूरत है।सांसद ने यह मुद्दा सदन के शून्य काल के दौरान उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *