---Advertisement---

गोड्डा सांसद निशिकांत की तीसरी भविष्यवाणी,गांडेय वि०स० चुनाव जीतते ही चंपई को धक्का मार कल्पना सीएम

On: April 7, 2024 6:18 AM
---Advertisement---

रांची: गोड्डा के भारतीय जनता पार्टी सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को दुमका में मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि वर्ष 2025 आते-आते झामुमो कई टुकड़ों में बंट जायेगा कोई झामुमो सोरेन बनेगा, तो कोई झामुमो चंपई तो कोई झामुमो मथुरा गुट बनायेगा।झामुमो का सिंबल भी जब्त हो जायेगा।निशिकांत ने भविष्यवाणी करते कहा कि कल्पना सोरेन के सीएम बनने के बाद जो पहला आदमी सोरेन परिवार से निकलने वाला है, वह भाई बसंत है. वह कभी भी आंदोलनकारी को छोड़ कर अपने पिता की विरासत को भाभी को नहीं सौंप सकते हैं।ऐसे में अगले दो-तीन माह में वे पार्टी छोड़ देंगे।

https://x.com/nishikant_dubey/status/1776657220320846141?s=08

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जिस दिन सरफराज अहमद ने इस्तीफा दिया था, उसी वक्त उन्होंने कहा था कि सरफराज अहमद राज्यसभा के सदस्य होंगे और वह सच साबित हुआ।कल्पना सोरेन गांडेय विधानसभा की उम्मीदवार होंगी, वह भी सत्य साबित हुई।अब तीसरी भविष्यवाणी यह है कि जिस दिन कल्पना चुनाव जीत कर आयेंगी, धक्का मार कर चंपाई सोरेन को बाहर कर देंगी।वह इस प्रदेश की सीएम होंगी, क्योंकि हेमंत सोरेन को बेल मिलने नहीं जा रही है। दो बातें सत्य हो चुकी है, तीसरी बात भी सत्य होगी।

निशिकांत के मुताबिक, यह चंपाई सोरेन को तय करना है कि आंदोलनकारी नेता होगा या किसी की बहू, बेटा, बेटी होने से नेता बन जायेगा. यह झामुमो के पूरे कैडर को सोचना होगा. सीता सोरेन झामुमो से निकल चुकी हैं. वर्तमान समय में बीजेपी की उम्मीदवार हैं. लोबिन हेंब्रम किसी भी दिन पार्टी से निकल जाएंगे और हो सकता है वे राजमहल से चुनाव लड़ें. चमरा लिंडा भी उसी राह पर चल रहे हैं. चंपाई सोरेन को सोचने का समय आ गया है.

बीजेपी की सरकार बनी तो दुर्गा सोरेन की मौत की होगी सीबीआई जांच

निशिकांत दूबे ने कहा कि वर्ष 2009 से ही वे दुर्गा सोरेन की मौत की जांच की मांग कर रहे हैं. एक स्वस्थ व्यक्ति की अचानक मौत कैसे हो सकती है. शव का पोस्टमार्टम होना चाहिए था, जो नहीं हुआ. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो निश्चित रूप से इस मामले की सीबीआई जांच करायी जायेगी।

निशिकांत दुबे ने कहा कि हजारीबाग में एक कंपनी है, इनलैंड पावर. इसने हजारीबाग के झामुमो जिला अध्यक्ष बास्की के अकाउंट में करोड़ों रुपया जमा किया है। यह राशि बास्की द्वारा जमशेदपुर के अंजया स्टील को भेजी जा रही है। व्यक्तिगत तौर पर निशिकांत ने माना कि अंजया स्टील हेमंत सोरेन की बेनामी संपत्ति है।आज नहीं तो कल, इसका बड़ा खुलासा होने वाला है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

गढ़वा: सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला आयोजित

कोचिंग संस्थानों की मनमानी पर लगेगी लगाम, झारखंड कोचिंग नियंत्रण एवं विनियमन विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी

रांची: कुत्ते को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला; एक आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

जुगसलाई की समस्याओं को लेकर नप कार्यालय अभियंता को सेवा ही लक्ष्य संस्था ने मांग पत्र सौंपा

सरायकेला:रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में 4th रेलवे बैडमिंटन टूर्नामेंट 2026 आयोजित,10 टीमों ने लिया हिस्सा

रांची में सद्भावना सम्मान समारोह आयोजित, उपायुक्त ने भाईचारे और शांतिपूर्ण पर्व आयोजन का किया आह्वान