---Advertisement---

बिशुनपुरा में सोना बीज भण्डार का हुआ शुभारंभ

On: March 12, 2025 8:23 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा(गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के कोचेया चक चक मोड़ टेंपू स्टैंड समीप सोना बीज भण्डार का पूजन कार्य के साथ बिशुनपुरा जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी एवं अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह ने सामूहिक फीता काट कर शुभारंभ किया। वहीं दुकान के प्रोपराइटर सुमंत मेहता ने बताया कि हमारे सोना बीज भण्डार दुकान में उन्नत किस्म के हाइब्रिड बीज जैसे सब्जी, मूंग, धान, गेहूं, मक्का का हाइब्रिड बीज हमारे पास उपलब्ध है। वहीं उन्होंने बताया कि फसलों के खरपतवार से रक्षा हेतु भी हमारे पास दवाई उपलब्ध है तथा फसलों के विभिन्न प्रकार के कीट पतंगों से रक्षा हेतु कीटनाशक दवाई सहित विभिन्न प्रकार के कीटनाशक मशीन हमारे पास किसानों हेतु उपलब्ध है।

मौके पर बिशुनपुरा जिला परिषद् सदस्य शंभू चंद्रवंशी, अमहर खास पंचायत मुखिया ललित नारायण सिंह उर्फ ददन सिंह, रंजित मेहता, श्यामसुंदर चंद्रवंशी, सर्वजीत मेहता, अनिल मेहता, राजेश मेहता, संदीप चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें