---Advertisement---

चलती ट्रेन से गायब हो गया 5.53 करोड़ का सोना, गहरी नींद में सोता रह गया यात्री

On: December 11, 2025 9:15 AM
---Advertisement---

Train Theft: सोलापुर से मुंबई आने वाली सिद्धेश्वर एक्सप्रेस के AC फर्स्ट क्लास कोच A-1 में एक बड़ा और हैरान कर देने वाला चोरी का मामला सामने आया है। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का करीब 5 किलो सोने के गहनों से भरा लॉक किया हुआ ट्रॉली बैग रहस्यमय तरीके से गायब हो गया। चोरी हुए सोने की कीमत लगभग 5.53 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह वारदात 6 दिसंबर की आधी रात के आसपास हुई मानी जा रही है।

कैसे हुई वारदात?

मूल रूप से गोरेगांव (मुंबई) के रहने वाले अभय कुमार जैन अपनी बेटी के साथ AC फर्स्ट क्लास के बर्थ नंबर 49 और 51 पर यात्रा कर रहे थे। उनके पास दो ट्रॉली बैग थे, जिनमें से एक बैग में सोने के गहने रखे थे। रात को सोने से पहले जैन ने इस बैग को लॉक करके अपनी बर्थ के नीचे सावधानी से रखा था।

सुबह 7 दिसंबर को ट्रेन जब कल्याण स्टेशन पहुंची, तब जैन की नींद खुली और उन्होंने पाया कि सोने वाला ट्रॉली बैग गायब है। बैग न मिलने पर उन्होंने तुरंत TTE विक्रम को इसकी जानकारी दी और रेलवे हेल्पलाइन पर भी संपर्क किया।

कल्याण GRP में दर्ज हुई FIR

चूंकि घटना की जानकारी कल्याण के पास मिली थी, इसलिए जैन को कल्याण जीआरपी से संपर्क करने की सलाह दी गई। वहीं पर चोरी का मामला दर्ज किया गया। जैन ने पुलिस को चोरी हुए सोने की विस्तृत सूची और बैग का पूरा विवरण सौंप दिया। चोरी हुआ बैग नीले और काले रंग का अमेरिकन टूरिस्टर ट्रॉली बैग था। गहनों की लिस्ट इस प्रकार है…

सोने की चैन-पेंडेंट – 60 ग्राम

मंगलसूत्र-पेंडेंट – 260 ग्राम

झुमके/टॉप्स – 800 ग्राम

सोने की कटोरियां – 300 ग्राम

कान चैन – 125 ग्राम

अंगूठियां – 800 ग्राम

‘याली’ डिजाइन ज्वेलरी – 350 ग्राम

नेकलेस – 900 ग्राम

सोने की माला – 140 ग्राम

काले मोतियों वाला मंगलसूत्र – 300 ग्राम

अन्य झुमके–बालियां–स्टोन सेट – 226 ग्राम

नोजपिन (मोरनी) – 125 ग्राम

जांच में जुटी तीन टीमें

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्म और कोचों के CCTV फुटेज की बारिकी से जांच की जा रही है। शुरुआती शक इस बात पर जा रहा है कि यह किसी सुनियोजित और पेशेवर गिरोह का काम हो सकता है, जिसने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस का कहना है कि फुटेज और तकनीकी जांच से जल्द ही मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

यात्री सुरक्षा पर बड़ा सवाल

AC फर्स्ट क्लास जैसे सबसे सुरक्षित माने जाने वाले कोच में हुई इतनी बड़ी चोरी ने लंबी दूरी की ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे सुरक्षा एजेंसियों पर भी इस घटना के बाद दबाव बढ़ा है कि वे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें