---Advertisement---

रांची के किसानों के लिए सुनहरा मौका: सिर्फ 1 रुपये में कराएं फसल बीमा, 30 सितंबर आखिरी तारीख

On: September 18, 2025 9:12 PM
---Advertisement---

रांची: किसानों की मेहनत की फसल अब प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित की जा सकती है। बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2025 सीजन की फसलें—अगहनी धान और भदई मक्का का बीमा किसान भाई-बहन मात्र 1 रुपये के टोकन प्रीमियम पर करा सकते हैं।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर समय पर अपनी फसल को बीमित करें। बीमा कराने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।

बीमा से मिलने वाले लाभ

फसलें बाढ़, सूखा, अत्यधिक वर्षा, कीट-पतंगों और बीमारियों से सुरक्षित रहेंगी।

फसल को नुकसान होने पर सरकार मुआवजा उपलब्ध कराएगी।


मुआवजे की विशेष स्थितियां

1. बुवाई न होने पर (Prevented Sowing): यदि बाढ़ या सूखे के कारण 75% से अधिक खेत में बुवाई नहीं हो पाती, तो किसान को बीमित राशि का 25% मुआवजे के रूप में दिया जाएगा।


2. कटाई के बाद नुकसान: ओलावृष्टि, तूफान या बेमौसम बारिश से खेत में रखी फसल खराब होने पर किसान 72 घंटे के अंदर 14447 नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दे सकते हैं।


3. पैदावार कम होने पर: कटाई के समय यदि फसल की पैदावार कम होती है तो नुकसान का आकलन पैदावार के आधार पर किया जाएगा और उसी अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।


बीमा के लिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड

जमीन का कागज (खसरा/खतियान)

बैंक पासबुक

भूमि रजिस्ट्रेशन प्रमाण

वंशावली (पारिवारिक अधिकार का प्रमाण)

स्वघोषणा पत्र (बुवाई न होने की स्थिति में)


कहां कराएं बीमा?

किसान अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र या बैंक शाखा में जाकर आसानी से फसल बीमा करा सकते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now