BSNL 5G Service: BSNL के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। उन्हें जल्द ही 5G कनेक्टिविटी मिलने वाली है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कंपनी इसी साल जून से 4G से 5G में ट्रांजिशन शुरू कर देगी। मई-जून तक कंपनी 4G डिप्लॉयमेंट को पूरा कर लेगी और उसके बाद 5G कनेक्टिविटी के लिए काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए एडिशनल हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने यह भी बताया कि चीन, दक्षिण कोरिया, फिनलैंड और स्वीडन के बाद भारत दुनिया का पांचवा ऐसा देश है, जिसने 4G टेक्नोलॉजी खुद डेवलप की है।