श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):– प्रखंड के भोजपुर पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी,20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, उपमुखिया मनीष प्रसाद यादव, पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी, प्रखंड कार्यालय प्रधान अनिल कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में 370 आवेदन आए जिसमें 96 आवेदन का निष्पादन किया गया तथा 274 आवेदन लंबित है।अबुआ आवास योजना 224,15वें वित से 2 ,मनरेगा के तहत नए कार्य 8 ,मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड 21,राशन कार्ड में संशोधन 25,आधार पंजीकरण 1,सर्वजन पेंशन योजना 48,फसल बीमा 15 तथा स्वास्थ्य जांच 26 आवेदन आए। जिसमें मनरेगा के तहत नये जॉब कार्ड निष्पादन 21,सर्वजन पेंशन योजना 48,आधार पंजीकरण का निष्पादन 1 तथा स्वास्थ्य जांच 26 का निष्पादन का किया गया है।इस कार्यक्रम में सभी विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था।कार्यक्रम का संचालन प्रखंड पंचायती राज समन्वयक कौशल कुमार के द्वारा किया गया।मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर समसाद,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम, प्रभारी पंचायत सचिव विकास कुमार,ग्राम सेविका उषा देवी, लालती देवी, लघु कुटीर उद्योग समन्वयक सुमित कुमार, लिपिक मनोज कुमार ,वेद प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।