---Advertisement---

महुआडांड़: प्रखंड के अक्सी पंचायत में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, कई योजनाओं का ग्रामीणों ने लिया लाभ

On: August 30, 2024 11:52 AM
---Advertisement---

लातेहार /महुआडांड़: हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सरकार आपके द्वार’ के तहत महुआडांड़ प्रखंड के अक्सी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन जिला परिषदसदस्य एस्टेला नगेसिया , प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, प्रखंड विकास पदाधिकारी , अमरेन डांग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड जिला परिषदसदस्य एस्टेला नगेसिया ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं को सीधे पंचायत स्तर पर हल करना है।

उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अब ग्रामीणों को त्वरित रूप से दिया जाएगा, जिससे उन्हें जिला मुख्यालय या प्रखंड कार्यालय की दौड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शिविर के दौरान बीडीओ अमरेन डांग ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लाभार्थियों को तुरंत शिविर में योजनाओं का लाभ प्रदान की गई ।

मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत गरीब परिवारों को 15 लाख रुपये तक की चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की गई। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत युवाओं को करोड़ों रुपये के ऋण दिए जाने की भी जानकारी दी गई, जिससे वे स्वरोजगार के दिशा में आगे बढ़ सकें। इसके अतिरिक्त, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, बिरसा सोचाई कूप संवर्धन योजना, और किसानों के लिए फसल बीमा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

मनरेगा के तहत विभिन्न योजनाओं की शुरुआत की गई, जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिल सकें। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए थे, जिनमें मेडिकल टीम, मनरेगा, आवास, बिजली विभाग, प्रज्ञा केंद्र, शिक्षा विभाग, जेएलपीएस, कृषि विभाग और पेंशन योजना शामिल थे। इन स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीणों को उनकी समस्याओं का समाधान और योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। मौके पर सभी विभाग के कर्मचारी मौजूद थे!

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now