श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कुशदण्ड पंचायत स्थित मध्य विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे, प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, अंचल पदाधिकारी सुनील कुमार, सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार, मुखिया रेखा कुमारी ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार ने कहा कि सरकार के पहल से हम सभी लोग आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आपके पंचायत में आकर आपकी समस्याओं की जानकारी लेकर त्वरित निष्पादन करने का प्रयास कर रहे है.उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है आप सभी लोग उसका लाभ उठायें.अपनी समस्याओं से सबंधित लिखित आवेदन सबंधित विभाग के स्टॉल पर दें.आपकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जायेगा.शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था.सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
कार्यक्रम में कुल 2354 आवेदन प्राप्त हुये,जिनमे
1031 आवेदन का त्वरित निष्पादन किया गया जब कि 1323 आवेदन लंबित रहे.विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर अबुआ आवास योजना के लिये 1210,आयुष्मान कार्ड के 23,पंद्रहवे वित्त 1,मनरेगा के नये कार्य 21,,नये जॉबकार्ड के 19,बिरसा हरित सिचाई कूप के 3,राशन कार्ड के 47,धोती, साड़ी, लुंगी वितरण के 6,कम्बल वितरण किया गया 12,सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 4,किसान क्रेडिट कार्ड के 4,आधार पंजीकरण के 8,पेयजल एवं स्वच्छता के 16,स्वास्थ्य जांच किया गया 73, आजीविका के 20,एसएचजी आई कार्ड 886 सहित कुल 2354 आवेदन प्राप्त हुए।
मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अमर राम,अमरनाथ पांडेय,पंचायत समिति सदस्य लालो खातून,पृथ्वीनाथ तिवारी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सोशलिस्ट राम,प्रधान सहायक अनिल सिंह,ब्लॉक कोर्डिनेटर प्रधानमंत्री आवास स्नेहा सिंह,ब्लॉक कोर्डिनेटर पंचायत राज कौशल कुमार,सीएचओ सौम्या कुमारी,एएनएम सोना कुमारी,दिलीप कुमार, पंचायत सेवक प्रशांत कुमार,बिरेन्द्र सिंह,बाल विकास पर्यवेक्षिका माया कुमारी, संजीव कुमार, रोजगार सेवक अम्बिका सिंह,प्रकाश कुमार,संजय राम,नागेंद्र कुमार,अनुज कुमार,रोहित कुमार,विक्रम कुमार,उषा कुमारी,ललिता कुमारी सहित बड़ी संख्या में पंचायत के महिला पुरुष उपस्थित थे।