---Advertisement---

बिलासपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, 931 लोगों ने दिए आवेदन,252 का ऑन द स्पॉट निपटारा

On: November 28, 2023 4:49 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– प्रखंड अंतर्गत बिलासपुर ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, बीडीओ विकास कुमार सिंह,अंचलाधिकारी सुनील कुमार, जिपस बाला रानी,मुखिया अनुराधा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

बीडीओ विकास कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपनी समस्या से संबंधित लिखित आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल पर दे ,यथाशीघ्र आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया।

बीससूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा अबुआ आवास योजना जो चलाया जा रहा है वह लोगों के लिए कल्याणकारी साबित होगा।

शिविर में सभी विभागों का अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था। सभी स्टॉल पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान बीडीओ विकास कुमार सिंह,बीससूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे ने सभी स्टॉल का निरीक्षण कर पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कृषि विभाग के द्वारा बिलासपुर पंचायत में 50 किसानों के बीच सरसों का बीज भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 931 आवेदन प्राप्त हुए।

:– आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 931 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 252 आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया, जबकि 679 आवेदन लंबित रहे। जिन विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए उनमें अबुआ आवास योजना के तहत सर्वाधिक, 525,आयुष्मान कार्ड के लिए 22,15 वे वित्त से एक, मनरेगा नया जॉब कार्ड के लिये 40, राशन कार्ड में संशोधन के लिये 30, धोती साड़ी व लुंगी वितरण 38, कम्बल वितरण 34, सर्वजन पेंशन 10, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 06, किसान क्रेडिट कार्ड योजना 10, आधार पंजीकरण 14, स्वच्छता व पेयजल 23, श्रमधन पोर्टल पर पंजीकरण 12, आजीविका मिशन 29, कल्याण विभाग से 28, स्वास्थ्य जांच 77, जाति प्रमाण पत्र के लिये 07, निवास प्रमाण पत्र के लिये 11 आवेदन प्राप्त हुये।

इनकी रही मौजूदगी

मौके पर शिक्षा विभाग बीपीओ तहमीना प्रवीण, पंचायत की मुखिया अनुराधा देवी,कृषि विभाग बीटीएम विजय यादव,प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना स्नेहा सिंह,पंचायती राज कौशल कुमार, प्रखंड,एग्री क्लीनिक समन्वयक सरोज सोनकर,प्रखंड कार्यालय सहायक अनिल कुमार सिंह,अंचल कार्यालय सहायक प्रकाश कुमार,मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव,पल्लवी चौबे,रोहित कुमार सहित बड़ी संख्या में पंचायत के महिला पुरुष उपस्थित थे

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका