झारखंड वार्ता न्यूज
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– प्रखंड अंतर्गत बिलासपुर ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, बीडीओ विकास कुमार सिंह,अंचलाधिकारी सुनील कुमार, जिपस बाला रानी,मुखिया अनुराधा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बीडीओ विकास कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा की झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने के लिए पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग अपनी समस्या से संबंधित लिखित आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल पर दे ,यथाशीघ्र आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दिया।
