---Advertisement---

मायापुर में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को मिला कई योजनाओं का लाभ

On: September 14, 2024 1:15 AM
---Advertisement---

गारू (लातेहार): गारू प्रखंड के मायापुर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मायापुर पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा एवं अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पंचायत स्तर पर पहुंचाना था। मुखिया सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है  ग्रामीणों को पंचायत स्तर पर ही योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। शिविर में अबुआ आवास योजना, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, सुकन्या समृद्धि योजना,आधार कार्ड, राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड,जैसी कई योजनाओं के आवेदन और तत्काल लाभ प्रदान किए गए।अंचलाधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि सरकार हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसी दिशा में पंचायत सचिवालयों में इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े और सरकारी योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल सके।

शिविर में बीपीओ मुकेश कुमार, जीप सदस्य जीरा देवी, पंचायत सेवक राजेंद्र उरांव , रोजगार सेवक, प्रिंस कुमार, संतोष कुमार, बीरेंद्र सिंह, सीएससी संचालक पवन कुमार, राजा कुमार, सीएसपी सुरभि कूमारी समेत अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें