---Advertisement---

सरकार का लक्ष्य है,अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना : विकास सिंह

On: September 15, 2024 4:54 AM
---Advertisement---

सूरज वर्मा

केतार(गढ़वा):- केतार प्रखंड के लोहरगडा़ पंचायत सचिवालय प्रांगण में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, पंचायत सचिव सुरेश राम,आदित्य कुमार, मुखिया नीलम देवी, सहित आंगनबाड़ी सेविकाओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में राशन, पेंशन, आवास सहित अन्य विभागों का अलग-अलग स्टाल लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लिया गया। इसमें अबुआ आवास के लिए 680आवेदन, मंईयां सम्मान योजना 82, पशुधन योजना 56, पेंशन 140 हरा राशन कार्ड 4,पीएम किसान 34, श्रम विभाग 4, जांब कार्ड 6, गुरुजी क्रेडिट कार्ड 5 आवेदन प्राप्त हुआ। इस  अवसर पर मुखिया नीलम देवी ने ग्रामीणों से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सम्बन्धित स्टाल पर आवेदन देने का आग्रह की।

कार्यक्रम में चार बुजुर्गों को सर्वजन पेंशन योजना का लाभ आन द स्पॉट दिया गया।इन चारों को बीडीओ विकास कुमार सिंह और मुखिया नीलम देवी ने  प्रमाण पत्र दिया। शिविर के दौरान ही इस आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया गया जिसमें आंगनबाड़ी सेविका पवित्री देवी , मंजू देवी, रीमा देवी, सुनीता देवी, लाल मुनी देवी ,ममता देवी, ललिता देवी,सुभद्रा देवी,उर्मिला देवी, शामिल थे।

वहीं जेएसपीएस के द्वारा महिलाओं को बेहतर कार्य के लिए सम्मान प्रमाणपत्र भी दिया गया।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सीताराम शर्मा, रामाकांत भारती कुलदीप चौधरी,बंसत जितेन्द्र राम, पंचायत सचिव नवल-किशोर यादव सीआई नागेन्द्र पाठक, , जेई राजीव कुमार, सत्यम कुमार, जनसेवक , कम्प्यूटर आपरेटर सिराज अंसारी, जियारत अंसारी, रघुनाथ पाल ,बीटीएम राकेश कुमार,बीएफटी छोटन पासवान,सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now