बरडीहा: हाई स्कूल मैदान, बरडीहा में सरदार वल्लभभाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ मंगलवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में OBC एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी ब्रह्मदेव बी.डी प्रसाद ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

अपने अभिभाषण में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को खेलकूद की ओर आकर्षित कर, उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरता है। मैं आशा करता हूँ कि यह टूर्नामेंट आपसी सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देगा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।”
