ख़बर को शेयर करें।

बरडीहा: हाई स्कूल मैदान, बरडीहा में सरदार वल्लभभाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ मंगलवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में OBC एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी ब्रह्मदेव बी.डी प्रसाद ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

अपने अभिभाषण में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को खेलकूद की ओर आकर्षित कर, उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरता है। मैं आशा करता हूँ कि यह टूर्नामेंट आपसी सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देगा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।”


इस आयोजन में अध्यक्ष देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू, सचिव संजय राम, सत्येंद्र पाल, और समाजसेवी आनंद विश्वकर्मा,गोरखनाथ चौधरी, बरुणबिहारी यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के संरक्षण का कार्य नवल किशोर यादव ने किया, जबकि आयोजन समिति के अन्य सदस्यों में शत्रुघ्न पासवान और दया विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों में लालेश्वर राम, धर्मेंद्र कुमार पाल, प्रदीप पाल, विश्वनाथ प्रसाद शाह, और राजूराम शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *