---Advertisement---

बरडीहा में सरदार वल्लभभाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

On: September 24, 2024 3:00 PM
---Advertisement---

बरडीहा: हाई स्कूल मैदान, बरडीहा में सरदार वल्लभभाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ मंगलवार को किया गया। उद्घाटन समारोह में OBC एकता अधिकार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष एवं बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय समाजसेवी ब्रह्मदेव बी.डी प्रसाद ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की।

अपने अभिभाषण में उन्होंने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को खेलकूद की ओर आकर्षित कर, उनके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भरता है। मैं आशा करता हूँ कि यह टूर्नामेंट आपसी सौहार्द और खेल भावना को बढ़ावा देगा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।”


इस आयोजन में अध्यक्ष देवेंद्र यादव उर्फ पिंटू, सचिव संजय राम, सत्येंद्र पाल, और समाजसेवी आनंद विश्वकर्मा,गोरखनाथ चौधरी, बरुणबिहारी यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के संरक्षण का कार्य नवल किशोर यादव ने किया, जबकि आयोजन समिति के अन्य सदस्यों में शत्रुघ्न पासवान और दया विश्वकर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मंचासीन गणमान्य व्यक्तियों में लालेश्वर राम, धर्मेंद्र कुमार पाल, प्रदीप पाल, विश्वनाथ प्रसाद शाह, और राजूराम शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें