---Advertisement---

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं रासलीला का भव्य शुभारंभ, बोले – बंशीधर भगवान की अलौकिक व अद्वितीय प्रतिमा पूरे विश्व में नहीं : एडीजे मनोज

On: August 20, 2024 3:30 PM
---Advertisement---

जहां भगवान श्री बंशीधर जी साक्षात विराजमान है वहां के सभी कन्हैयालाल है :  एसडीपीओ

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):–  श्री बंशीधर नगर में प्रसिद्ध बंशीधर मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं रात्रि में रासलीला का भव्य आयोजन मंगलवार से श्री बंशीधर मंदिर के समीप खलिहान के प्रांगण में किया गया। भागवत कथा का उद्घाटन नगर ऊंटारी अनुमंडलीय न्यायालय के एडीजे प्रथम मनोज त्रिपाठी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, एवं पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

तत्पश्चात श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन में श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य श्री स्वामी पुण्डरीकाक्षाचार्य वेदांती जी महाराज ने सभी अतिथियों को पट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। कथा का कार्यक्रम दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक तथा वृंदावन से आए रासलीला मंडली द्वारा शाम 7:30 से रात्रि 11:30 बजे तक किया गया है।

उद्घाटन से पूर्व श्री बंशीधर मंदिर से एक शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने श्रीमद् भागवत महापुराण अपने मस्तक पर लेकर शोभायात्रा में आगे-आगे चल रहे थे। शोभायात्रा मंदिर से निकलकर सूर्य मंदिर होते हुए पुनः कथा स्थल पर पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भागवत महापुराण की विधिवत पूजा अर्चना की गई।

शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। इस दौरान राधे राधे, जय श्री कृष्णा, बाबा बंशीधर भगवान की जय आदि के उद्घोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था।

भागवत कथा एवं रासलीला कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए अनुमंडलीय न्यायालय के एडीजे मनोज त्रिपाठी ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर में विराजमान श्री बंशीधर भगवान की अलौकिक व अद्वितीय प्रतिमा पूरे विश्व में नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि कृष्ण धाम में पदस्थापित हूँ।

उन्होंने कहा कि आप सभी एक सप्ताह तक भागवत कथा का रसपान करें। एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि भगवान श्री बंशीधर की प्रतिमा ही नहीं बल्कि यह मंदिर ही पूरे विश्व में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि कहीं भी पहले मंदिर का निर्माण होता है उसके बाद भगवान की प्रतिमा स्थापित होती है लेकिन श्री बंशीधर मंदिर में पहले भगवान विराजमान हुए हैं। उसके बाद मंदिर का निर्माण कराया गया है।

उन्होंने कहा कि बंशीधर नगर के लोग बहुत भाग्यशाली है कि जहां भगवान श्री बंशीधर जी साक्षात विराजमान है वहां के सभी नागरिक कन्हैयालाल है।

मौके पर अधिवक्ता राजेश पांडेय, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक राम प्रसाद कमलापुरी, चेंबर उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, सचिव गोपाल जायसवाल, प्रतिष्ठित व्यवसाई वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप प्रसाद कमलापुरी, झामुमो नेता अमरनाथ पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार धीरेंद्र चौबे,मिक्की जायसवाल, सुजीत लाल अग्रवाल,सुरेश विश्वकर्मा,नंदू प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं