झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा): कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर विश्वप्रसिद्ध श्री राधा-कृष्ण बंशीधर मंदिर परिसर में बुधवार को श्री बंशीधर सूर्य मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य महा भंडारा का आयोजन धूमधाम से किया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान श्री बंशीधर जी के दर्शन-पूजन, कथा श्रवण और भजन-कीर्तन में भाग लेकर पूरे वातावरण को भक्ति रस और आध्यात्मिक रंग में रंग दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के सलाहकार धीरेन्द्र चौबे ने भगवान श्री बंशीधर जी के चित्र पर विधिवत पूजा-अर्चना, दीप प्रज्वलन और प्रसाद भोग अर्पित कर किया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा विधि सम्पन्न हुई। इसके पश्चात सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच महा भंडारा का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा-भाव से प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर “राधे-राधे, जय श्री कृष्णा” के जयघोष से गुंजायमान रहा।
ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी राजेश प्रताप देव ने कहा कि श्री बंशीधर जी की कृपा और श्रद्धालुओं के सहयोग से प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर महा भंडारा का आयोजन एक अनवरत परंपरा बन चुका है। यह केवल प्रसाद वितरण नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, एकता और सेवा-भावना को बढ़ाने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर महा भंडारा में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
पूरे दिन श्री बंशीधर मंदिर में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने दर्शन-पूजन, कथा श्रवण कर पुण्य अर्जित किया। देर शाम तक मंदिर परिसर भक्ति-भाव में सराबोर रहा।
महा भंडारा में मनदीप प्रसाद कमलापुरी, सुजीत लाल अग्रवाल, मनीष जायसवाल, सुरेश विश्वकर्मा, राजन सिंह, नागेंद्र कमलापुरी, हजारी प्रसाद, मिक्की जायसवाल, नीलू सिंह, रपेश जायसवाल, देवेंद्र सिंह, पप्पू देव, निर्मल पासवान, कृष्णा प्रसाद कमलापुरी, निशा कुमारी, प्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, खुशी कुमारी, माया कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।














