ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा):—  स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में सोमवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, उपाध्यक्ष डाॅ. धर्मचंदलाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, सचिव रविप्रकाश, अभिभावक प्रतिनिधि चंदन कुमार, समिति सदस्या शशिकला एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से मां शारदे, भारत माता एवं ॐ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी परिवार के रीढ़ होते हैं। अपने नाती-पोतियों से इनका बहुत लगाव होता है। आज के परिवेश में अपने बच्चों द्वारा घर में दादा-दादी, नाना-नानी के सम्मान में वृद्धि हो इसी उद्देश्य पूर्ति हेतु प्रांतीय योजनानुसार इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। श्री पाठक ने कहा कि छात्र-छात्राओं में भारतीय संस्कारों के प्रति रुचि व अपने से बड़ों के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव विकसित करना है।

डाॅ. धर्मचंदलाल अग्रवाल ने कहा कि ऐसे तो प्रथम गुरु माता-पिता ही होते हैं, लेकिन दादा-दादी, नाना-नानी बच्चों के प्रथम मित्र होते है। उनके द्वारा दी गई सूक्ष्म संस्कारों का नाती-नातिन, पोता-पोती अनुकरण करते हैं। दादी से कहानी, लोरी, गीत सुनते हैं। उनके साथ सुखद अनुभूति होती है। उन्होंने अपने पोते-पोतियों के साथ सुखद प्रेरणाप्रद संस्मरण भी साझा किए।

दादा दादी एवं नाना नानी किए गए सम्मानित

कक्षा- सप्तम की बहनों द्वारा “सदगुरु बिना किसी को सद्ज्ञान कब मिला है…” कक्षा- अरुण, उदय एवं प्रभात की बहनों द्वारा भावपूर्ण भावनृत्य “दादी दादी, नाना-नानी वेलकम टू माय स्कूल…” एवं कक्षा प्रथम, द्वितीय और पंचम की बहनों द्वारा “प्यारी प्यारी दादी मां…” मनोहारी भावनृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी दादा-दादी, नाना-नानी एवं विद्यालय के भैया-बहनों द्वारा पाव प्रक्षालन कर आरती,तिलक एवं अंग वस्त्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। वही सभी आचार्य जी एवं दीदी जी को वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संकुल संयोजक- अरविंद सेंगर और गढ़वा जिला संघ चालक- काशी महतो का भी सान्निध्य मिला।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

इस समारोह में वरिष्ठ आचार्य कौशलेन्द्र झा, नंदलाल पांडेय, सुधीर प्रसाद श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सतेंद्र प्रजापति, अविनाश कुमार, नीरज सिंह, सुजीत दुबे, अशोक कुमार, प्रसून कुमार, दिनेश कुमार, कृष्ण मुरारी, अंकित जैन, रूपेश कुमार, प्रदीप कुमार, आरती श्रीवास्तव, नीति कुमारी, रेणु पाठक, प्रियमवदा, सलोनी कुमारी, नेहा कुमारी, नेहा कुमारी, रंजना सिन्हा, खुशबू सिंघल, अंशु कुमारी, सुरेश कुमार, रेखा देवी, ललिता देवी, रीना देवी, मीना देवी, अशोक राम, अभिभावक- सुरेंद्र मेहता, परमेश्वर प्रसाद, अनीजा बीबी, ध्रुव कुमार, अजीन मुनेशा, मनोहर प्रसाद, दीलेश्वर सिंह, हाज़ी अमानुल्ला खलीफा, जहीर खान, फातिमा खातुन, सलमा बीबी, रामलखन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।