मझिआंव (गढ़वा):- नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5, वीआईपी गली में बिजली का नंगा तार लटक कर काफी नीचे आ गया है। जर्जर पोल तार को रस्सी के सहारे संभाला गया है। जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। वीआइपी गली के स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही एवं बिजली के काफी नीचे लटके हुए नंगे तार के बारे में नगर पंचायत के कार्यपालक प्रदीप शैलेश कुमार को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार से कहा कि अभिलंब इस जर्जर पोल तार को दुरुस्त कराया जाए नहीं तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। ईश्वर का लाख-लाख शुक्र की अभी तक किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है। वहीं नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने इस सूचना के आलोक में स्वयं स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। विद्युत विभाग को जर्जर पोल और तार के मरम्मती हेतु दो बार पत्राचार भी किया जा चुका है। परंतु विद्युत विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।