गुमला: जिले की पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आये आरोपियों के निशानदेही पुलिस ने चोरी के छह बाइक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में कोटाम निवासी महात्मा उरांव, नितेश उरांव,शिवनगर निवासी सुरज कुमार,लोहरदगा जिले हिरही के अभय उरांव व मुकेश उरांव शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास दो मोबाइल व दो फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद किया है।
