गुमला: पालकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत जबरा पुल के समीप एक बाइक सवार ने दूसरे बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक रमेश गोसाई ग्राम मधुबन सिमडेगा मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग बॉबी गोसाई मधुबन सिमडेगा सेख मोफिड ग्राम कोंबो टोली शाहपुर थाना कोलेबिरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल दोनों लोगों का इलाज पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
