गुमला : झारखंड में अफीम की तस्करी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है ꫰ वहीं दूसरी तरफ पुलिस की टीम भी लगातार अफीम तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है ꫰ इसी कड़ी में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ꫰ गुमला पुलिस ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कीमत का अफीम बरामद करने में सफलता अर्जित की है, जबकि अफीम तस्कर रात के अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा ꫰ मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 10 किलो से अधिक अफीम बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत करोड़ों में है ꫰