---Advertisement---

गुमला: सुरक्षा बलों को एनकाउंटर में बड़ी सफलता 5-5 लाख के दो नक्सली समेत तीन ढेर

On: September 24, 2025 9:59 AM
---Advertisement---

गुमला :बिशनपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिलने की खबर आ रही है। जहां जंगल में मुठभेड़ के दौरान जगुआर और विशेष कार्य बल (STF) की संयुक्त कार्रवाई में जेजेएमपी के तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। मृतकों में दो इनामी सब जोनल कमांडर और एक सक्रिय कैडर शामिल हैं।

मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त लालू लोहरा, छोटू उरांव और सुजीत उरांव के तौर पर की गई है। लोहरदगा निवासी लालू लोहरा जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर था। उसके पास से एक एके-47 बरामद हुई है। लालू पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दूसरा मारा गया नक्सली छोटू उरांव था, जो लातेहार का निवासी था। वह भी सब जोनल कमांडर था और उस पर भी 5 लाख रुपये का इनाम था। तीसरे नक्सली की पहचान सुजीत उरांव के रूप में हुई है, जो लोहरदगा का रहने वाला था और संगठन में सक्रिय कैडर की भूमिका निभा रहा था।

सर्च ऑपरेशन जारी
इस कार्रवाई को सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां अब घटनास्थल की गहन तलाशी में जुटी हैं।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now